
कोरोना महामारी अब लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है. सभी लोग में इस बीमारी का खौफ है. सरकार ने भी इस बीमारी से बचने के लिए कई एहतियातन कदम उठाए है. इसी कड़ी में ड्यूटी से गायब रहने वाली दो नर्सों को निलंबित कर दिया गया.
दरअसल कोरोना के संक्रमण काल में दो नर्स ड्यूटी से गायब थी. जिसके बाद दोनों नर्सों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि दोनों नर्स पीएमसीएच में ड्यूटी कर रही थी.
बताया जा रहा है कि उषा कुमारी और ब्रजेश कुमारी की ड्यूटी पीएमसीएच के कोरोना वार्ड में लगी थी. रविवार को ये दोनों नर्सें ड्यूटी से गायब मिलीं जिसके बाद अधीक्षक ने दोनों नर्सों को निलंबित कर दिया है.
बिहार में लॉक डाउन होने के बावजूद भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मरीज के आंकड़ों को देखते हुए सरकार भी काफी चिंतित है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 64 है जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.