News4Bharatअन्य खेलक्रिकेट
इस स्टार क्रिकेटर ने उठाई 350 घरों की जिम्मेदारी

भारत के लिए अभी तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम इन दिनों झारखंड में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं.
दरअसल, शाहबाज नदीम 21 दिनों के लाॅकडाउन को धनबाद जिले के झरिया स्थित अपने घर पर बिता रहे हैं. इतना ही नहीं वहां रहकर शाहबाज नदीम जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. शाहबाज ने फैसला किया है कि वह इलाके के 350 घरों की देखभाल करेंगे. इसके लिए उन्होंने चावल, अनाज, सब्जियां और चीनी आदि दान करने का फैसला किया है.
शाहबाज नदीम ने कहा, अभी हमने ये चीजें करीब 150 परिवारों को बांट दी हैं और 200 को अभी और देना है. नदीम ने कहा, हम लोगों को सीधी मदद पहुंचा रहे हैं, तो सुबह का वक्त ज्यादातर सामान पैक करने में जाता है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें. नदीम का परिवार भी इन दिनों राशन का सामान पैक करने में व्यस्त है.
आपको बता दें कि शाहबाज नदीम ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के मैदान पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था.