
एक ओर जहां इस संकट के समय में स्वास्थ्यकर्मी के कंधे पर पूरी जिम्मेवारी सौंपी गई है. ऐसे में गया के अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ बलात्कार के बाद मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
आरजेडी को लीड कर रहे तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा है कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह से ख़त्म हो चुका है .
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘कोरोना संदिग्ध का अस्पताल के अंदर ही बार-बार बलात्कार किया गया. 3 दिन बाद अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से उसकी मौत हो गयी.ऐसे हैवान डॉक्टर/स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए . और उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए. इसके आगे उन्होंने कहा कि अब अस्पताल में ही कोई सुरक्षित नहीं है इससे ही आप बिहार में विधि व्यवस्था का अनुमान लगा सकते हैं.”
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब से लौटी गर्भवती महिला को गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया था लेकिन महिला को कोरोना के आइसोलेश वार्ड में भेेज दिया गया.
महिला की सास का आरोप है कि मेरी बहूं के साथ दो दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल स्टाफ ने रेप किया. जिसकी वजह से बहू के घर आने के अगले ही दिन उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मामला को बढ़ता देख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.