News4Bharatअन्य खेलनेशनलबिहारराज्य
पब्जी गेम ने ली छात्र की जान, गेम खेलने से मना करने पर की खुदखुशी

गोपालगंज: अभी अभी एक खबर सामने आयी है, जहां पब्जी गेम के चलते एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है। घटना के बाद परिवार वालों का रो – रोकर बुरा हाल हो चुका है। यह मामला नगर थाना के राजेन्द्र नगर का है, जहां पब्जी गेम खेलने से मना करने पर नौवीं के छात्र ने खुदखुशी कर ली है।
छात्र के खुदकुशी के बाद इलाके में मातम छा गया है। परिजनों का हालत खराब हुआ पड़ा है। मृतक केंद्रीय विद्यालय का छात्र था। घरवालों ने जब पब्जी गेम खेलने से मना किया तो छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंच पूरी जानकारी लेने में जुटी हुई है।