News4Bharatनेशनलपटनाबिहारराज्य
पुलिस ने चार आर्म्स सप्लायर को किया गिरफ्तार, सप्लायरों पर हत्या, लूट और अन्य आपराधिक मामलें हैं दर्ज

पटनासिटी: पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार किया और साथ ही शराब की बोतलें भी बरामद की है. सप्लायर की गिरफ्तारी में पुलिस काफी दिनों से जुटी थी. बता दें मामला पटनासिटी के फतुहा थाना के कल्याणपुर का है.
पुलिस ने चार आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है और सप्लायरों के पास से 111 बोतल शराब भी बरामद किया गया है. इस सप्लायरों पर हत्या, लूट और अन्य आपराधिक मामलें दर्ज है. पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में कर रही थी.