News4Bharatअंतरराष्ट्रीयकरियरप्राइवेट नौकरीबिज़नेसलाइफस्टाइल
ध्यान दिजिए, जा सकती हैं डेढ़ करोड़ लोगों की नौकरियां..

दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से भारत से निर्यात करने वालों के पचास फीसदी ऑर्डर कैंसल हो चुके हैं. इससे एक्सपोर्ट सेक्टर का भविष्य अधर में लटक गया है. अगर संकट जारी रहा तो एक्सपोर्ट सेक्टर में काम करने वाले डेढ़ करोड़ लोगों की नौकरियां जा सकती हैं.
फियो के हवाले से खबर दी है कि इससे एक्सपोर्ट करने वाली यूनिटों के पास कैश की भारी किल्लत हो जाएगी. उन्होंने बैंक से जो कर्ज लिया है वे एनपीए बन जाएंगे.