News4Bharatनेशनलराजनीतिराज्यस्पेशल
चिराग पासवान ने पीएम के इस फैसले का किया स्वागत, कहा-लॉक डाउन 2.0 को सफल बनाने में सरकार का साथ दें

कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी गई है. पीएम मोदी ने आज सुबह दस बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से जंग से जंग जितने के लिए अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
पीएम मोदी ने देशवासियों को धैर्य से रहने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करेंगे तो इस महामारी से हम अच्छी तरह से निपट जाएंगे.
बता दें कि पीएम के इस फैसले का लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि लोजपा पीएम मोदी के फैसले का समर्थन करती है.