News4Bharatनेशनलबिहारराज्यवीडियो
भागलपुर में कोरोना संदिग्ध की मौत, पीएमसीएच में जांच के लिए भेजा गया सैंपल

भागलपुर: अभी – अभी भागलपुर की खबर मिली है, जहां एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई है। सूचना के मुताबिक मृतक भागलपुर जेएलएनएमसीएच में भर्ती था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती था।
हालांकि, मृतक कोरोना पॉजिटिव था या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। मृतक के सैंपल को जांच के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है। वह सोनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल रिपोर्ट के आने के बाद ही कोरोना की पुष्टि की जाएगी।