News4Bharatनेशनलबिहारराज्य
जैन समाज का अनूठा पहल, महामारी के इस मुश्किल घड़ी में लोगों की कर रहा मदद

N4B डेस्क: महामारी जैसी बीमारी कोरोना को खत्म करने के लिए लोग जंग लड़ रहे हैं। कोरोना के संक्रामक से लोगों को बचाने के लिए देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है। वहीं इस मुश्किल वक्त में जैन समाज ने एक अनूठा पहल किया है। जैन समाज प्रतिदिन 300 पैकेट भोजन तैयार कर बांट रहा है।
इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की मदद करने वाले और जो लोग इस लॉकडाउन की वजह से खाने के लिए परेशान हैं, जैन समाज उनके बीच खाने का पैकेट देकर उनकी मदद कर रहा है। इससे हर रोज बहुत से लोगों को मदद मिल रही है। लोग जैन समाज के इस काम की सहरना कर रहे हैं।