News4Bharatशिक्षा
खत्म होगी पेरेंट्स की परेशानियाँ अब बच्चों के स्कूल फीस या एडमिशन को लेकर मिल रहा 4 लाख तक का लोन

स्कूलों में नया सेशन चालू हो गया है और हर पेरेंट्स चाहते है की उनके बच्चे की पढाई अच्छे स्कूल में हो लेकिन महंगी होती जा रही पढ़ाई के चलते बच्चों को अच्छी शिक्षा देना अब आसान नहीं रह गया है। बड़े-बड़े पब्लिक स्कूलों की मोटी फीस भरना हर किसी के बस की बात नहीं है, यहां तक कि एक मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक अच्छे स्कूल में बच्चे की नर्सरी की पढ़ाई का खर्च उठाना तक मुश्किल हो रहा है। लेकिन आपको बता दें पेरेंट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। विभिन्न बैंकों की एजुकेशन लोन योजनाओं के कारण अब फीस आपकी राह में रोड़ा नहीं बन पाएगी। आज हम कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बता रहें है, जो आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा से आप बड़ौदा विद्या स्कीम के तहत नर्सरी से 12वीं क्लास तक के बच्चे की स्कूल एजुकेशन के लिए मदद हासिल कर सकते हैं। यह मदद 4 लाख रुपए सालाना तक की है। बैंक इस लोन को बिना किसी प्रोसेसिंग व डॉक्यूमेंटेशन चार्ज, मार्जिन व सिक्योरिटी के दे रहा है। इसके अलावा बैंक इस लोन के तहत लड़कियों की एजुकेशन के लिए ब्याज में 0.50 फीसदी की छूट दे रहा है। इस लोन के बारे में ज्यादा जानकारी आप बैंक की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
इलाहाबाद बैंक
इलाहाबाद बैंक में ज्ञान दीपिका स्कीम के तहत आपको बच्चे की स्कूल फीस के लिए आर्थिक मदद की जाती है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कीम के तहत बैंक नर्सरी से 12वीं क्लास तक के बच्चे के लिए एडमिशन फीस, एग्जामिनेशन फीस, लाइब्रेरी फीस, हॉस्टल चार्ज, किताबों-यूनिफॉर्म का खर्च, कंप्यूटर का खर्च आदि के लिए सालाना आधार पर मदद देता है। बैंक रिपेमेंट की क्षमता के आधार पर माता-पिता को यह लोन देता है, जिसकी मैक्सिमम लिमिट 1 लाख रुपए तक होती है। इसे चुकाने की अवधि तीन साल होती है। इस पर ब्याज एमसीएलआर प्लस 4.50 फीसदी है।
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक बालविद्या के नाम से एक स्कीम चलाता है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कीम के तहत बैंक नर्सरी से 12वीं क्लास तक के बच्चे की स्कूल एडमीशन फीस, किताबों व यूनिफॉर्म का खर्च, कंप्यूटर फीस, ट्रान्सपोर्टेशन फीस आदि को लेकर सालाना आधार पर मदद करता है। यह मदद 30,000 रुपए प्रति परिवार होती है। बैंक सरकारी, प्राइवेट या सेल्फ इंप्लॉयड लोगों को यह मदद उपलब्ध कराती है, हालांकि इसके लिए आपका बैंक में न्यूनतम 3 साल से सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है। इस लोन के लिए ब्याज दर 12.90 फीसदी सालाना है।
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक शॉर्ट टर्म स्टडी लोन के नाम से बच्चों की स्कूल एजुकेशन के लिए एक स्कीम चलाता है। इसके तहत बैंक आपको सालाना अधिकतम 25,000 रुपए या फिर मां या पिता की 3 माह की ग्रॉस सैलरी, जो भी कम हो, जितनी मदद देता है। इस लोन की ब्याज दर 13.50 फीसदी है।